गोपालगंज में दिनदहाड़े प्रखंड प्रमुख की दावेदार के पति को अपराधियों ने गोलियों से भूना ; चालक एवं अन्य एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर

Chhapra Desk-  गोपालगंज में बाइक सवार बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रखंड प्रमुख पद की दावेदार श्रीपुर ओपी क्षेत्र के पांडेय परसा गांव निवासी मुन्नी खातून के पति मोहम्मद सरफराज आलम को गोलियों से भून डाला. घटना श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र के मिश्रबतरहां शंकर मोड़ स्थित भोरे मीरगंज सड़क पर हुई है. वहीं उनका चालक मुजफ्फरपुर निवासी नजरे आलम भी जख्मी हो गया. खून से लथपत गंभीर हालत में दोनो घायलों को भोरे स्थित रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उनकी स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. जहां दोनो का इलाज चल रहा है. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहम्मद सरफराज आलम अपने घर से मिश्रबतरहां बाजार में अपने चालक नजरे आलम के साथ क्रेटा बाहन पर सवार होकर जा रहे थे.

बाजार से अपने कामों का निपटारा करने के बाद जैसे ही शंकर मोड़ स्थित अपने निजी विद्यालय कैंपस में पहुंचे कि वाहन का गेट खुलते ही बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग करना शुरु कर दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा. वही मोहम्मद सरफराज आलम व उनका चालक नजरे आलम बेहोश होकर जमीन पर गिर गये. अपराधियों ने दोनों को मरा हुआ समझ कर घटना को अंजाम देने के बाद अपनी बाइक पर सवार होकर मुख्य सड़क से बंसीबतरहां बाजार की तरफ भाग निकले. जहां घटना की सूचना मिलते ही हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं. समाचार प्रेषण तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वही इस हत्या को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़