Chhapra Desk – छपरा शहर में पोस्ट ऑफिस के एजेंट ने शहर के हजारों लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है. जिसके कारण जमा कर्ताओं में काफी आक्रोश है. मामला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज मोहल्ले का है. जहां धीरज अग्रवाल नामक एक एजेंट ने हजारों लोगों को विश्वास में लेकर पोस्ट ऑफिस और सहारा इंडिया में जमा कराने के लिए उनका पैसा लिया और समय-समय पर उनका पैसा पोस्ट ऑफिस में जमा करता और निकालता रहा. यह सिलसिला करीब 20 वर्षों तक चलता रहा और अंततः वह एजेंट हजारों लोगों के करोड़ों रुपए लेकर अचानक गायब हो गया. सूत्रों के अनुसार विगत 3 दिन पूर्व वह अचानक शहर से गायब हो गया. उसके नहीं मिलने और उसका मोबाइल नंबर बंद आने के बाद धीरे-धीरे यह चर्चा का विषय बन गया और काफी संख्या में लोग उसके दौलतगंज स्थित घर पर पहुंचे, जहां पता चला कि वह परिवार सहित फरार हो चुका है. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने उसके घर के सभी उपकरणों को उठाकर चले गए. इस सूचना के बाद परिवार वालों के द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाला, नहीं तो स्थिति भयानक हो सकती थी. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.
₹25 करोड़ लेकर गायब होने की है चर्चा
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि धीरज नामक एजेंट करीब 20 वर्षों में एक सब्जी वाले से लेकर एक बड़े व्यवसायी तक अपना विश्वास जमा चुका था. जिसके कारण लोग बेहिचक उसे जमा करने के लिए रुपए दे दिया करते थे और वह प्रतिदिन हजारों लोगों से कलेक्शन करता था. एक छोटे सब्जी वाले का भी उसके पास 50000 से लेकर लाख दो लाख रुपए तक जमा होते थे. वही सूत्रों की माने तो व्यवसायियों का उसके पास 25 से ₹50 लाख तक का जमा होता था. हालांकि उसके पास अधिक रुपए जमा करने वालों में कुछ धन्धेबाज भी शामिल हैं. जिसके कारण यह मामला फिलहाल पुलिस तक नहीं पहुंच सका है. हालांकि इस मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मुकेश झा ने बताया कि फिलहाल प्राथमिकी के लिए उन्हें आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.