Chhapra Desk – वाल्मीकि नगर टाइगर रिसोर्ट (वीटीआर) से भटक कर एक तेंदुआ छपरा जिले के सोनपुर पहुंच गया, जहां उसके द्वारा पंजा मार कर दो युवकों को घायल कर दिया गया है. इस सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह तेंदुआ सोनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के बैजलपुर गांव भटककर पहुंच गया. जहां गांव में दो युवकों को पंजा मारकर घायल कर दिया.
जहां ग्रामीणों ने जख्मी युवकों को सोनपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. कल्याणपुर पंचायत के सरपंच भरत सिंह ने बताया कि तेंदुआ बैजलपुर स्थित मध्य विद्यालय से नया टोला के बीच गंडक नदी के किनारे दो युवकों को घायल कर तेंदुआ छुपा हुआ है. तेंदुआ के खोजने के लिए दर्जनों लोग लाठी डंडे लेकर चारो ओर घूम घूम कर खोज कर रहे हैं. घायल युवक उदय सिंह के पुत्र 20 वर्षीय राजन कुमार व बटेश्वर दास के 32 वर्षीय विद्या दास बताये गए हैं. दोनों घायल युवक खतरे से बाहर हैं. इस दौरान तेंदुआ की एक तस्वीर किसी ने मोबाइल से ली है. कल्याणपुर के सरपंच भरत सिंह ने बताया कि इस घटना की जनकारी वन विभाग के साथ सारण के डीएम तथा स्थानीय प्रशासन को भी दिया गया है.
खबर के जनकारी मिलते ही सोनपुर एसडीओ सुनील कुमार, एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर उपस्थित लोगों से जानकारी लिया. वहीं वन विभाग के कर्मियों को इसकी सूचना दी गई है. किंतु अफसोस जनक की स्थिति यह है अभी तक वन विभाग वहां नहीं पहुंचा है. बताया जाता है कि इस क्षेत्र में पहले भी दो बार तेंदुआ आ चुका है जो वाल्मीकिनगर के जंगलों से भटककर गंडक नदी के रास्ते से यहां आ चुके हैं.