Chhapra Desk – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर पुल के समीप एडीएम डॉक्टर गगन कुमार बाल-बाल बच गये. वह सीवान से जिला परिषद अध्यक्ष- उपाध्यक्ष का चुनाव करा कर छपरा लौट रहे थे. इसी बीच सारण एडीएम डॉ गगन सोमवार की शाम उस समय बाल-बाल बच गए जब भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर पुल के समीप तेज गति से आ रही एक टवेरा गाड़ी ने उनकी गाड़ी में धक्का मार दी. उस दौरान एडीएम के गाड़ी के वाहन चालक ने किसी तरह गाड़ी को स्पीड ब्रेक लगाकर रोका. स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो भीषण दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. दुर्घटना होने के बाद एडीएम अपने गाड़ी से उतरे.
वहीं तवेरा गाड़ी पर सवार व्यक्ति ने अपना परिचय रिविलगंज के खैरवार पंचायत के जनप्रतिनिधि के तौर पर दिया. उल्लेखनीय है कि एडीएम जिला परिषद के चुनाव में प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किए गए थे. एडीएम ने बताया कि टवेरा गाड़ी के ऑनर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गाड़ी के कागजातों की भी जांच की जाएगी और त्रुटि पाए जाने पर जुर्माना भी किया जाएगा.