छपरा में चिकित्सक पुत्र ने IIM परीक्षा में मारी बाजी, किया जिले का नाम रौशन

Chhapra Desk- सारण जिले के इसुआपुर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर प्रसाद तथा अल्पना कुमारी के बड़े पुत्र क्षितिज विजय ने देश की प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकाता की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सारण जिले का नाम रोशन किया है. बीआईटी मिश्रा से बीटेक की डिग्री हासिल कर क्षितिज वर्तमान में मारुति उद्योग लिमिटेड गुड़गांव में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. इस बीच उन्होंने नौकरी करते हुए अपनी पढ़ाई भी जारी रखी. जिसके परिणाम स्वरूप एमबीए की पढ़ाई के लिए देश की प्रतिष्ठित संस्थान के प्रतियोगी परीक्षा में चयनित हुए. छोटे भाई डॉक्टर आकाश विजय डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री हासिल कर राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली में अपनी सेवा दे रहे हैं.

मूल रूप से खगड़िया, मानसी के निवासी चिकित्सक का यह परिवार अंबिका भवानी कॉलोनी रतनपुरा, छपरा के स्थाई निवासी हैं. क्षितिज की शानदार सफलता पर उनके छपरा स्थित आवास पर मिठाईयां बांटी गईं. वहीं इसुआपुर में भी लोगों को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया गया. जिसमें चिकित्सक समाज के अलावे गणमान्य लोग भी शामिल थे. क्षितिज की सफलता पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा प्रसाद, डॉ अमित कुमार, डॉ राहुल कुमार, डॉ तुलिका कुमारी, अमरनाथ प्रसाद, विजय अपूर्वा, आस्था कुमारी, श्याम बिहारी अग्रवाल, संतोष कुमार सोनी, डॉ ब्रजेश कुमार, संजय बाबा, पूर्व प्रमुख हरेंद्र सिंह, प्रियंवदा जी, श्याम प्रसाद व अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी हैं.

Loading

E-paper शिक्षा