छपरा में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से पिस्टल के बल पर 4.60 लाख की लूट ; पिस्टल लहराते अपराधी हो गये फरार

Chhapra Desk-  छपरा शहर में दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 4.60 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये. घटना शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मुसेहरी गांव का है. इस मामले में पीड़ित सीएसपी संचालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलगरहा गांव निवासी शिवपूजन राय के पुत्र चंद्रिका राय के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया ह. अपने फर्द बयान में सीएसपी संचालक चंद्रिका राय ने बताया है कि वह एसबीआई का सीएसपी संचालित करता है. आज दोपहर में वह सीएसपी पर लेनदेन के बाद रुपये मिला रहा था. इसी बीच दो बाइक सवार चार अपराधी उसके सीएसपी पर पहुंचे और दो अपराधी बाइक पर बाहर खड़े हो गए. जबकि 2 अपराधी अंदर घुसे और उसके ऊपर पिस्टल तानते हुए रुपया की मांग करने लगे.

इस दौरान उसके द्वारा आनाकानी किए जाने के बाद उसके साथ मारपीट भी की गई और उसके गल्ले से ₹460 लाख लूट लिया गया. लूट की घटना के बाद को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए सीएसपी से बाहर निकले. उस दौरान वह काफी डरा हुआ था. सीएसपी से उनके बाहर निकलने के बाद जैसे ही अपराधी बाइक से निकले उसके द्वारा पीछे दौड़ते हुए शोर मचाया गया. लेकिन अपराधी पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए. जिसके बाद उसके द्वारा इस बात की सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दी गई. जब तक पुलिस उसके सीएससी पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुका था. जिसके कारण अपराधियों के विषय में कोई विशेष जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. सूत्रों की माने तो बाइक सवार अपराधी मढौरा रोड में भागे हुए हैं. पुलिस अब अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस इस क्षेत्र में गस्त नहीं करती है. अगर पुलिस गस्त कर रही होती तो दिनदहाड़े लूट की ऐसी घटना को अपराधी अंजाम नहीं दे पाते.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़