छपरा सदर अस्पताल में बनाया गया कोविड कंट्रोल कक्ष ; 8210204419 पर कॉल कर प्राप्त कर सकते हैं जानकारी

Chhapra Desk-  कोविड संक्रमण पर नियंत्रण एवं जागरूकता को लेकर छपरा सदर अस्पताल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. यह नियंत्रण कक्ष इमरजेंसी वार्ड स्थित चिकित्सक कक्ष के बगल वाले कमरे में बनाया गया है, जो कि 24 घंटे कार्यरत रहेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक मोबाइल नंबर- 8210204419 भी जारी किया गया है. जिस पर फोन कर कोरोना से संबंधित विभिन्न जानकारी भी प्राप्त किया जा सकता है.

इस बात की जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण एवं जागरूकता पर विस्तृत जानकारी हेतु छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां कोविड से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे कि सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को कोविड-19 टीकाकरण एवं जागरूकता से संबंधित सभी जानकारी एक जगह उपलब्ध हो सके और उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़े. उन्होंने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा. वही नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर लोग घर बैठे भी फोन कर कोरोना से संबंधित विस्तृत जानकारी हासिल कर सकेंगे.

Loading

E-paper Health