छपरा सदर एएसडीएम ने मास्क जांच अभियान चलाकर वसूला जुर्माना

Chhapra Desk-  छपरा में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा लगातार मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सदर एसडीएम आरशी साहिल के द्वारा शहर के दरोगा राय चौक पर सघव मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क के घूमने वाले से प्रति व्यक्ति ₹50 का जुर्माना वसूला गया. वहीं उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से एक मास्क भी उपलब्ध कराया गया. इस दौरान अचानक दरोगा राय चौक पर जिला प्रशासन के द्वारा मास्क जांच अभियान चलाए जाने के कारण राहगीरों में हड़कंप मचा रहा.

वहीं एसडीएम के द्वारा दोपहिया वाहन से लेकर भारी वाहनों को भी रोक कर मास्क की जांच की गई. इस दौरान बस चालकों को भी सख्त निर्देश दिया गया कि वह यात्रियों को मास्क पहनने के बाद ही बस में चढावें. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ जुर्माना काटा जाएगा. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले दर्जनों लोगों से प्रति व्यक्ति ₹50 का जुर्माना वसूल कर उन्हें एक मास्क दिया गया. इस दौरान सदर एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य है. कोई भी व्यक्ति अगर घर से बाहर निकलता है तो उसे मास्क जरूर लगाना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर प्रशासन के द्वारा उनसे जुर्माना राशि वसूल की जाएगी.

Loading

E-paper