छपरा के दरियापुर में सीएसपी से बदमाशों ने ₹4 लाख का थैला कर दिया गायब

Chhapra Desk – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई व सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से बदमाशों के द्वारा बैग सहित उसमे रखे चार लाख रुपये लेकर चंपत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि सीएसपी संचालक को इसकी जानकारी काफी देर से हुई, तब तक बदमाश चंपत हो चुके थे.उक्त सीएचपी संचालक परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर डीह निवासी पंकज कुमार ने दरियापुर थाना में अज्ञात बदमाशो पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसके उपरांत पीड़ित ने बताया कि वह दो अलग अलग बैंक का सीएचपी लिए हुए हैं.

जिसमें मेरे नाम से एसबीआई बैंक का सीएसपी है तथा दूसरा मेरी पत्नी के नाम पर सेंट्रल बैंक से संबंधित है. दोनो सीएसपी के संचालन हेतु 4 लाख रुपये रखा था. उक्त रुपये हमे परसा पेट्रोल पंप के द्वारा प्राप्त था, जिसे पेट्रोल पंप के खाते में जमा कर दिया था. उस रुपये को हम प्रतिदिन की तरह बैग में रखे हुए थे. हम कुछ जरूरी काम में फंस गए इसी बीच काउंटर के पास खड़ा युवक उक्त बैग जिसमे पैसा रखा हुआ था, उसे लेकर भाग गया. काम निपटाने के उपरांत जब हम रखे बैग के तरफ देखा तो बैग उक्त स्थान से गायब था.

उक्त युवक को हम चेहरे से पहचानते हैं उसका नाम पता नहीं जानते है. वह बराबर पैसा निकालने व जमा करने आता था. जिसके उपरांत थाना में शिकायत दर्ज कराया. हालांकि वहां सीसीटीवी कैमरा नही लगे होने के कारण फिलहाल उस बदमाश के विषय में कोघ जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. पुलिस के द्वारा मामले को दर्ज करते हुए सीएचपी का मुआइना कर जांच शुरू कर दिया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़