Chhapra Desk – छपरा सदर प्रखंड के डुमरी रसूलपुर पंचायत के रसूलपुर गांव में वैश्य भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया. इस मौके पर उक्त संस्था के अध्यक्ष सुंदर साहू ने बताया कि यह भवन वैश्य समाज के लिए प्रदेश का पहला ऐसा भवन होगा, जो वैश्य के सभी उप जातियों के एकता का प्रतीक होगा. इस वैश्य भवन के निर्माण में स्वर्गीय जमादार साह की पत्नी रुक्मणी कुंवर के द्वारा 3 कट्ठा, विष्णु साह के पुत्र मनोहर साह के द्वारा दो कट्ठा तथा स्वर्गीय रामपृत साह के पुत्र तपेश्वर साह की तरफ से आधा कट्ठा एवं रामेश्वर साह की तरफ से आधा कट्ठा जमीन दान किया गया है. इस प्रकार कुल 6 कट्ठे में इस वैश्य भवन का निर्माण कराया जाएगा. जिसका लाभ समाज के सभी उप जातियों को भी मिलेगा.