बिहार के कटिहार में दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास

Chhapra Desk – बिहार के कटिहार में एक विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास ससुराल वालों के द्वारा किया गया. विवाहिता रेशमी खातून के परिजनों ने पति अहमद सहित ससुराल के सात लोगो के विरुद्ध अमदाबाद थाना में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित रेशमी खातून के भाई और दादा ने कहा कि दो वर्ष पूर्व विवाह के बाद आरोपी पति अहमद ने पश्चिम बंगाल से फिर निकाह किया था. जिसको लेकर समाज की बैठी पंचायत के फैसला पर अहमद दोनो बीवी को एक साथ रखता था. जबकि घर में उसके परिवार के लोग उसे प्रताड़ित करते थे. रेशमी खातुन इसी क्रम में उसके परिवार के कहने पर रेशमी खातुन के बच्चे को घर के कमरे से बाहर कर के ससुरालियों ने तेल छिड़काव कर उसके शरीर में आग लगा डाली. वहीं इस खबर से इलाके में खलबली मच गई. झुलसी विवाहिता को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस दौरान पुलिस ने उसके ससुराल के एक सदस्य को गिरफ्तार भी किया है. सूचना पर पहुंचे पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दो पत्नियों से पति के बीच घरेलू विवाद का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगभग दो वर्ष पूर्व गोविंदपुर गांव में अहमद से पीड़ित रेशमी खातून का निकाह हुआ था. परिजनों की माने तो निकाह के बाद से ही दहेज के लिए रेशमी खातून पर लगातार दबाव उनके पति एवं ससुराल वालों की तरफ से बनाया जा रहा था.


दहेज का लालची पति अहमद ने दूसरा निकाह भी रचा डाला. अहमद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर रेशमी खातून के शारीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा देने का आरोप अब परिजन लगा रहे है. वही रेशमी खातून 80 प्रतिशत आग मे झुलस कर जिंदगी से जंग लड़ती नजर आ रही है. अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. घटना के बाद रेशमी खातुन के परिजनों ने उसके पति समेत ससुराल के सात लोगों को नामजद किया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़