Sikta Desk – सिकटा के बलथर थाना क्षेत्र के बलथर चौक से पश्चिम बलथर-नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर भारत फाइनेंस के एक कर्मी के बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने उसमे रखे दस हजार आठ सौ रूपये समेत बायोमेट्रिक मशीन की चोरी कर ली. इस मामले में फाइनेंस कर्मी मनोज कुमार के आवेदन पर अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार फाइनेंस कर्मी बलथर निवासी उमरावती देवी के दरवाजे पर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर कलेक्शन करने गया था. उसी क्रम में बदमाशों ने उसके बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे नकद एवं बायोमेट्रिक मशीन गायब कर दिया. घटना की सूचना पर बलथर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने पुलिस बल के साथ बगल के एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. घटना के बाद आई हरकत में पुलिस ने मैनाटांड बेतिया मुख्य पथ में माजरपुल के पास सड़क के किनारे फेंके गए बायोमेट्रिक मशीन को बरामद कर लिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में चनपटिया के भारत फाइनेंस के कार्यकर्ता मनोज कुमार के आवेदन पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि अपने संस्थान के लिए बैठक व कलेक्शन करने बलथर के युगल प्रसाद के यहां गया था. अपनी बाइक उमरावती देवी के दरवाजे पर सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था. वापस आने पर बाइक की डिक्की खुला था. उसमें रखे दस हजार आठ सौ रूपये व एक बायोमेट्रिक मशीन गायब था. वहां लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक बाइक पर दो सवार इधर से पश्चिम के तरफ निकले है. बताते चलें कि पुलिस ने उसी दिन देर शाम बेतिया मैनाटांड मुख्य सड़क के माजरपुल के समीप से बायोमेट्रिक बरामद किया है. वही बदमाशों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
साभार : अमर कुमार गुप्ता