Chhapra Desk- छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक को चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में उस युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी युवक गड़खा थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी पंचन मांझी का 35 वर्षीय पुत्र उपेंद्र मांझी बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी विवाद को लेकर बदमाशों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया. जिसके कारण उसकी आंत बाहर निकल गई. जिसके बाद आनन फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ संदीप कुमार के द्वारा उपचार उपरांत बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक श्री यादव ने बताया कि युवक के पेट में चाकू लगने के कारण उसकी आंत बाहर निकल गई थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है.