छपरा के मशरक में फरार अभियुक्त के घर की हुई कुर्की जब्ती

Chhapra Desk-  छपरा जिले के मशरक थाना पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे एक अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ती की. बताते चलें कि मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत अरना गांव में मारपीट के कांड में नामजद आरोपी के फरार रहने पर न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की वारंट पर अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ती की कारवाई की गई.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अरना गांव में मारपीट के मामलेे कांड संख्या 399/20 दर्ज कर कांड के अनुसंधानकर्ता जमादार ओम प्रकाश यादव के द्वारा जांच-पड़ताल के बाद फरार चल रहें प्रिस कुमार सिंह पिता मनबोध सिंह के घर पहुंच कुर्की जब्ती की गई है. कांड के अनुसंधानकर्ता जमादार ओम प्रकाश यादव ने बताया कि कृष्णा सिंह पिता स्व जंगबहादुर सिंह ने मारपीट में मनबोध सिंह, सुबोध सिंह और प्रिस कुमार सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसमें मनबोध सिंह और सुबोध सिंह को कोर्ट ने बेल दे दी थे. वही न्यायालय के आदेश से फरार नामजद अभियुक्त प्रिंस कुमार सिंह के घर की पुलिस बल की उपस्थिति में घर की संपत्ति की कुर्की जब्ती की गई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़