नई बाजार में वरुण प्रकाश का भव्य स्वागत, कहा- निःशुल्क जन सेवा केंद्र का जनता उठाये लाभ

Chhapra Desk-  श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट के द्वारा छपरा शहर के नई बाजार मोहल्ले में निशुल्क जन सेवा केंद्र का उद्घाटन श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट के संचालक वरुण प्रकाश के द्वारा फीता काटकर किया गया. इस दौरान मोहल्ले वासियों ने वरुण प्रकाश का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान वरुण प्रकाश ने बताया कि आने वाले दिनों में जनता की सुविधाओं के लिए यह केंद्र छपरा नगर निगम के हर क्षेत्र में लगाया जाएगा.

वरुण प्रकाश ने कहा कि विगत 2 महीने से निशुल्क जन सेवा केंद्र श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट के प्रांगण में चल रहा है. जिसकी अपार सफलता को देखते हुए एवं छपरा नगर निगम के हर वार्ड से लोगों को पहुंचता देख अब हर वार्ड में यह केंद्र लगाने की योजना है. पहला केंद्र नई बाजार में लगाया गया है. जिसमें श्रम कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, हेल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं वृद्धा पेंशन कार्ड बनाया जा रहा है.

कैरम टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

कैरम टूर्नामेंट का उद्घाटन श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स संचालक वरुण प्रकाश के द्वारा किया गया. जिसमे जिला एवं राज्य स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट एक सप्ताह तक चलेगा. इस अवसर पर नियाजुद्दीन खान उर्फ गुडडू खान, मोहम्मद इमामुद्दीन, रामबाबू प्रसाद, अब्बास जाफरी, शमा खान, रजी अहमद खान, मुन्ना मासी, दुर्गा दास, परवेज खान, प्रदीप ब्याहुत, राशिद रिज़वी, महंगऊ अंसारी सहित नई बाजार मोहल्ले के अनेक लोग उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़