छपरा में लोजपा कार्यकर्ताओं का अनशन दूसरे दिन भी जारी ; मामला जहरीली शराब से मौत का

Chhapra Desk-  छपरा जिले के अमनौर एवं मकेर में जहरीली शराब से हुई मौत के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए लोजपा(रा) के बैनर तले कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन एवं अनिशिचित कालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह व शत्रुंजय कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से मौत की घटना दो सप्ताह से अधिक हो गए लेकिन अधिकारी या सत्ता में बैठे लोग आज तक उनसे मिलने तक नही आये. मुआवजा की तो बात दूर, मृतक का मृत्यु प्रमाण तक नही बनाया गया है. सभी मजदूर असहाय परिवार हैं. बिशाक्त शराब के कारण किसी के पिता तो किसे के मांग का सिंदूर उजड़ गया. जबकि धंधेवाज आज भी धंधा कर रहे हैं.

सरकार शराब बंदी का ढोंग रच रही है. उन्होंने कहा कि जबतक पीड़ित परिवार को दस लाख रुपया व एक सरकारी नौकरी की घोषणा सरकार नही करती है, तबतक अनशन जारी रहेगा. इस मौके पर लोजपा नेता आदित्य सिंह टुन्ना, राज कुमार, संजीव कुमार, धीरज सिंह, गोलू सिंह, रविंदर महतो, जाहिद अहमद, पीड़ित उर्मिला कुंअर, पिन्टू कुमार, धीरज कुमार पांडेय लक्ष्मण कुमार, राजीव ओझा समेत दर्जनों कार्यकर्ता  उपस्थित थे. इधर सूचना मिलने पर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप अनशनकारियों से मिलकर उनकी बातों को सुना. वहीं स्वास्थ्य कर्मी आकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़