Chhapra Desk – सारण जिले के मढ़ौरा गढ़देवी चौक मार्केट स्थित छठीलाल मनोज प्रसाद नामक आभूषण दुकान से दो ठगों ने करीब 94 हजार की ठगी कर ली. दुकान संचालक मनोज प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को दिन के करीब दो बजे बाइक सवार दो युवक कैनरा बैंक की ओर से उनकी दुकान पर आए और एक लाख दो हजार में सोने की दो चेन खरीदे. खरीदार ने दुकानदार को वे रुपये भी दिये लेकिन रुपये देने के कुछ ही मिनट बाद उनसे एक बार नोट गिनती करने के लिए वापस ले लिया.

इस बीच नोट की गड्डी बदलकर 08 हजार की गड्डी ठग ने दुकानदार को पकड़ा दी. फिर पहले वाली गड्डी और सोने की दोनों चेन लेकर बाइक से फरार हो गये. इस दौरान खरीदार का चेहरा और उसकी सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. उक्त दुकानदार मनोज प्रसाद ने मढ़ौरा थाने को लिखित सूचना दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगी करने वाले ठगों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

![]()
