छपरा के बेला रेल पहिया कारखाना के समीप से नट गिरोह के आधा दर्जन अपराधियों को दो देसी पिस्टल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra Desk – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट की योजना बनाते हुए आधा दर्जन अपराधी को दरियापुर पुलिस ने आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना व तकनीकी साक्ष्य के साथ साथ सारण पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर बेला रेल पहिया कारखाना के समीप से लूट की योजना बना रहे नट गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह छापेमारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर की गई.

स्कार्पियो में सवार होकर कुल 6 लोग लूट की योजना बना रहे थे. जिसको टीम के द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. जहां पूछताछ में सभी ने अंतरराज्यीय लूट, डकैती आदि अन्य अपराध करने की दर्जनों घटना घटित करने की बात स्वीकार की. उन्होंने सारण जिले के मशरक थाना में अंकित कांड संख्या 565/19 व परसा थाना में अंकित कांड संख्या 31/22 में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. वहीं उनके द्वारा कई जघन्य अपराध करने की बात भी स्वीकारी गई. सभी गिरफ्तार अपराधी की पहचान पटना जिले के रूप में कई गई है. जिसमें सन्नी कुमार जगजीवननगर चितकोहरा पूल के नीचे सचिवालय थाना क्षेत्र निवासी कीरित नट के पुत्र के रूप में की गई है.

वहीं प्रिंस कुमार नट रूपसपुर खगौलपुल के नीचे, अर्जुन पासवान दीदारगंज चेक पोस्ट, मालसलामी थाना, लुचु नट गोधन नट खगौलपुल के नीचे, लखामि नट खगौलपुल के नीचे सभी जिला पटना के रहने वाले हैं. इन सभी के पास से दो देशी कट्टा, दो कारतूस, ताला काटने वाला कटर एक, चाकू तीन व लूट कांड करने के लिए उपयोग में ली गई स्कार्पियो गाड़ी बरामद कर सभी को जेल भेज दिया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़