पुलवामा में छपरा के जवान देवेंद्र ने दिया 40 शहीदों को श्रद्धांजलि ; बिहार के 3 जवान हुए थे शहीद

Chhapra Desk – 14 फरवरी 2019 देश के लिए काला दिवस था. पुलवामा में आतंकियों द्वारा कायराना हरकत करते हुए भारत के जवानों पर हमला किया गया. जिसमें भारत के 40 वीर जवान शहीद हो गए हैं. जिसमें बिहार के 3 जवानों ने देश के लिए अपना प्राण बलिदान दिया. उप निरीक्षक रोशन कुमार, हवलदार संजय सिंह, सिपाही रतन ठाकुर बम विस्फोट में शहीद हो गए.

सोमवार को भारत के सैनिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया. जिसमें सारण जिले के गड़खा प्रखंड के गलीमापुर निवासी सिपाही देवेंद्र प्रसाद यादव भी शामिल हुए. देवेंद्र को बचपन से ही भारत माता की सेवा करने की लगन थी. वह काफी प्रयास करते हुए मध्यवर्गीय परिवार से भारतीय सैनिक में चयनित हुए और देश के विभिन्न जगहों पर उन्होंने अपनी सेवा दी. फिलहाल देवेंद्र पुलवामा में कायर्रत हैं. जहां उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़