डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग सख्त ; लाइन डिस्कनेक्शन की कार्रवाई हुई तेज

Chhapra Desk – विद्युत विपत्र की राशि को जमा न करने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. विद्युत विभाग ने युद्ध स्तर डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि नार्थ बिहार पवार डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने सभी डिफाल्टर उपभोक्ताओं से हर हालत में बकाया राजस्व की उगाही करने अथवा उन पर नियमानुसार कार्रवाई करने के सख्त दिशा निर्देश अभिकरियों को दिए हैं. इसी क्रम में विभागीय कार्रवाई संबंधी जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार एवं सहायक अभियंता रजत कुमार ने बताया कि विगत एक पखवारे में करीब तीन दर्जन डिफाल्टर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है. वही कनीय विद्युत अभियंता, छपरा सदर आलोक कुमार ने बताया कि ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ राजस्व वसूली का अभियान तेज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि छपरा सदर प्रशाखा में भी करीब 2 दर्जन ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेदित किया है जिनका 50 हजार से ऊपर विद्युत विपत्र का राशि बकाया था या जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक एक रुपया भी जमा नही किया है. उन्होंने बताया कि वैसे गांव जहां डिफॉल्ट उपभोक्ता ज्यादा है, वहां राजस्व संग्रह हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है. अभियंताओं ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा. इसलिए सभी उपभोक्ताओं को अपने विद्युत विपत्र की राशि समय से नियमित रूप से जमा करनी चाहिए. जिससे भविष्य में आने वाली परेशानियों से बचा जा सके. उन्होंने साथ ही मीटर रहित उपभोक्ताओं से विभाग द्वारा नियुक्त मीटर लगाने वाले कर्मचारियों के सहयोग से मीटर अधिष्ठापन में अपनी मदद देने की अपील की है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़