छपरा शहर में बदमाशों ने फल विक्रेता को चाकू घोंप कर किया जख्मी

Chhapra Desk – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर पुल के समीप रविवार की देर संध्या बाइक सवार बदमाशों ने एक फल विक्रेता को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. इस दौरान फल विक्रेता की जमकर पिटाई भी की गई. लेकिन सभी लोग मूकदर्शक बने रहे. गंभीर रूप से जख्मी फल विक्रेता रिविलगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी मोहम्मद देहाती मियां का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मेराज बताया गया है.

घटना के संबंध में जख्मी मेराज ने बताया कि वह ठेले पर अंगूर बेच रहा था. संध्या में वह ब्रह्मपुर से जलालपुर अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी बीच ब्रह्मपुर पुल एवं रेलवे ढाला के मध्य एक बाइक सवार दो युवक उसके पास पहुंचे और अंगूर का भाव पूछा. जिसके बाद उसने बताया कि ₹50 किलो है. इस दौरान बाइक सवार युवको के द्वारा ₹30 किलो अंगूर देने की बात कही गई. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और बाइक सवार युवकों ने फोन कर अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया. और जिसके बाद फल विक्रेता की जमकर पिटाई की गई.

इस दौरान उन लोगों के द्वारा फल विक्रेता के ऊपर चाकू से वार किए गए, जो कि उसके दोनों हाथ में लगे. इस घटना के बाद ब्रह्मपुर पुल के समीप थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. वहीं सभी बदमाश भाग निकले. जिसके बाद जख्मी फल विक्रेता को छपरा सदर अस्पताल में लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़