रोटरी गया सिटी एवं इनरव्हील क्लब ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर की 500 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच

Chhapra Desk – गोपालगंज जिले के बेलागंज के पाली गांव में रविवार को रोटरी गया सिटी, जेबी रॉय मेमोरियल ट्रस्ट एवं इनरव्हील क्लब गया के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान शिविर में स्त्री रोग,बाल चिकित्सा, मेडिसिन, मनोरोग, पैथोलॉजी, एनीमिया, हड्डी,आंख,दंत अन्य रोगों से ग्रसित मरीजों का जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया. मौके पर रोटरी गया सिटी अध्यक्षा रितु डालमिया ने बताया पहली बार इतने बड़े निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 22 विभिन्न रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लगभग 500 मरीजों की जांच हुई और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी दी गई. उन्होंने बताया कि आगे यह मरीज एपीआई भवन में जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं. उन्होंने ने बताया कि इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में जांच के लिए आए नन्हे-मुन्ने छोटे बच्चों के बीच रोटरी गया सिटी के तरफ से कॉपी, पेंसिल, टॉफी, बिस्किट, बैलून, टूथपेस्ट और टूथब्रश का निशुल्क वितरण किया गया.

इस शिविर में वरीय चिकित्सक डॉ एएन राय, डॉ पीके सिन्हा, डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ अतुल कुमार, डॉ प्रवीण, डॉ मंजू सिन्हा, डॉ संगीता सिन्हा, डॉ अमिता सिन्हा, डॉ सुनीता शर्मा, डॉक्टर सुचिता अग्रवाल, डॉक्टर नवनीत निश्चल, डॉक्टर ऋषिकेश, डॉ कांति किशोर, डॉक्टर पी एन राय, डॉ अर्जुन चौधरी,डॉक्टर यूएस अरुण, डॉ कृष्ण कुमार डॉक्टर संजीत प्रकाश, डॉक्टर आलोक, डॉक्टर उज्जवल कुमार,डॉ वीके गौतम थे. कार्यक्रम के अंत में रोटरी गया सिटी अध्यक्ष ऋतु डालमिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी हमारे डॉक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर गरीबों की सेवा की है आशा करते हैं कि आगे भी ऐसे ही सेवा करते रहें आज के इस शिविर में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सभी डॉक्टरों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं. इस कार्यक्रम में शिव अरुण डालमिया, विपेन्द्र अग्रवाल,राजेश झुनझुनवाला, कांतेश सिन्हा, राजकुमार दुबे, उषा राज, इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा तृप्ति गुप्ता, विम्मी लोहानी, प्रतिभा गुप्ता व सुचेता अग्रवाल उपस्थित थे.

Loading

E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़