Chhapra Desk – छपरा शहर में सोमवार की रात खुला नाला एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ. उस नाले में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक नगर थाना क्षेत्र के मुबारक लेन निवासी मोहम्मद वसीम अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र अरशद अंसारी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरशद सोमवार की रात्रि डाक बंगला रोड से होकर गुरुकुल स्कूल के रास्ते मुबारक लेन अपने घर जा रहा था. इसी बीच गुरुकुल विद्यालय के समीप अचानक खुले नाले में गिर पड़ा. जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. हालांकि उसके चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे जब तक नाले से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि वह खुले नाले में मुंह के बल ही गिर पड़ा था. जिसके कारण नाले के कीचड़ में फंस कर उसकी मौत हो गई. इस दौरान कुछ लोगों का कहना था कि वह नशे की हालत में नाले में गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हुई है. वही सूचना के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि होने के कारण शव को अगले दिन पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए सुरक्षित रखा गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में कोई बयान दर्ज नहीं हो सका है. पुलिस जांच कर रही है.