छपरा में अलग-अलग हादसों में चार व्यक्ति की हुई मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में चार व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना में जिले के गड़खा थाना अंतर्गत भैंसमारा गांव स्थित मुख्य मार्ग पर ब्रेजा कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कार को पकड़ लिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसी कार से छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृत युवक गड़खा थाना क्षेत्र के मसौढ़ी गांव निवासी राजा राय का 18 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनीश बाइक से घर जा रहा था. उसी बीच गड़खा थाना अंतर्गत भैंसमारा गांव के समीप ब्रेजा कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उस युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त किया गया है.

जबकि दूसरी घटना में दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर-परसा सड़क मार्ग स्थित सिवाना गांव के समीप अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने एक मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर डीह गांव निवासी 50 वर्षीय उपेन्द्र पासवान बताया जाता है. वह शीतलपुर सीवाना स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर मजदूरी करता था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष व स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने पर यातायात बहाल हो सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है. वहीं घटना की सूचना मृतक उनके घर वालों ने कोहराम मच गया. पत्नी सीता देवी, पुत्री पूजा कुमारी, पुत्र गुडू, विशाल, अभिजित समेत पूरे परिवार का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया.

वहीं तीसरी घटना में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड पर दाउदपुर व एकमा स्टेशन के मध्य ढाला संख्या 62/सी अंडरपास- वे के समीप डाउन ट्रैक पर मंगलवार को ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की कटकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते हीं दाउदपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और मृतक के बारे में जानकारी हासिल की. मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी धमालु महतो के 20 वर्षीय पुत्र प्रमोद महतो के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था. तभी डाउन बिहार सम्पर्क क्रांति ट्रेन पहुंच गई और ट्रेन के चालक ने युवक को ट्रैक पार करते देख कर जब सिटी मारी तो वह घबड़ा गया और अंसतुलित होकर गिर पड़ा. जिससे ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आसपास चरवाहों के द्वारा हल्ला करना शुरू किया. उसके बाद ढाला संख्या 62/सी के गेटमैन ने इसकी सूचना दाउदपुर स्टेशन मास्टर तथा दाउदपुर पुलिस को दिया. सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. वहीं दूसरी तरफ युवक के मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.

वहीं चौथी घटना में एक वृद्ध की पोखर में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के सीतलपुर छतर गांव निवासी स्वर्गीय गजलु राय के 60 वर्षीय पुत्र वकील राय के रूप में की गई. इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों में रोना पीटना लग गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. बताया जाता है कि सुबह में वह शौच के लिए गए थे, तभी पैर फिसलने के कारण पोखर में डूब गए. जिसके कारण डूबकर उनकी मौत हो गई.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़