Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चाकूबाजी की घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों जख्मी युवकों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. पहली घटना जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मोहब्बत परसा गांव में हुई. जहां कुछ युवकों ने एक युवक को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गंभीर रूप से जख्मी युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा गांव निवासी स्वर्गीय धनेश्वर राम का 23 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार राम बताया गया है. वहीं दूसरी घटना गड़खा थाना अंतर्गत गड़खा बाजार पर हुई, जहां हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा बाजार निवासी राम लगन राय का 28 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार राय बताया गया है.
गंभीर स्थिति में उसको भी छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है. फिलहाल उनका उपचार किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. फिलहाल घटना के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.