Chhapra Desk – बिहार में शराबबंदी के बाद छपरा जिले के दियारा क्षेत्रों एवं तटीय इलाकों में शराब भट्ठियों की बाढ़ सी आ गई है. वैसे यह कारोबार काफी समय से बिहार में फल फूल रहा था और जब भी पुलिस बल के द्वारा द्वारा एवं तटीय इलाकों में छापेमारी की जाती थी तो धंधेबाज फरार हो जाते थे. वहीं पुलिस द्वारा भट्ठी को ध्वस्त किए जाने के बाद अगले दिन से फिर उस क्षेत्र में में शराब चुलाई का काम प्रारंभ हो जाता था.
जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा ड्रोन का सहारा लिया गया था और ड्रोन की मदद से दियारा क्षेत्र में चल रहे शराब भट्ठियों का पता लगाया जाता था. लेकिन, अब बिहार सरकार ने शराब धंधेबाजों की नकेल कसने को लेकर तटीय इलाकों में जांच पड़ताल के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लिया जा रहा है. बिहार सरकार के द्वारा हेलीकॉप्टर की मदद से तटीय इलाकों में संचालित किया जा रहा है. शराब भट्ठी संचालकों की पहचान की जा रही है. वहीं पहचान के बाद जिले के जिन जिन क्षेत्रों में शराब भट्टी का संचालन किया जा रहा है उसका लोकेशन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके आधार पर जिला प्रशासन के द्वारा छपरा जिले के दियारा एवं तटीय इलाकों में लगातार छापेमारी कर शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है.
इस दौरान हेलीकॉप्टर के द्वारा तीसरी आंख से धंधेबाजों के ऊपर भी नजर रखी जा रही है. साथ ही छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को भाग रहे धंधेबाजो का लोकेशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे कि उनकी गिरफ्तारी हो सके. इस प्रकार बिहार सरकार शराब कारोबारियों की नकेल कसने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है.