Gaya Desk – गया मे आज 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी के द्वारा समाजिक चेतना कार्यक्रम के तहत मेगा स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, कार्यवाहक कमांडेंट अरविंद कुमार, डीएसपी घूरन मंडल कठोतिया, कम्पनी कमांडर बैंकटेश, इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा, मुखिया सारिका देवी, दक्षिण लोधवे, मुखिया संजय शर्मा, नौडीहा झूरांग मुखिया सुरेंद्र यादव एवं उप प्रमुख दिलीप कुमार यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस कार्यक्रम का आयोजन फतेहपुर प्रखंड के गुरपा एसएसबी कैंप स्थित मैदान में किया गया हैं. इस कार्यक्रम में हाई स्कूल गुरपा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरबे, केवाल, पूर्णि बाथान, बागमनधवा ,तारो मनहोना तथा हाई स्कूल बापू ग्राम के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें डिबेट कंपटीशन में काजल, निबंधन लेखन में नेहा कुमारी, पेंटिंग में रुचि कुमारी मैराथन 5 किलोमीटर में सचिन कुमार, मैराथन 3 किलोमीटर में रेणु कुमारी, फुटबॉल में प्रथम विजेता टीम माध्यमिक स्कूल जयपुर संडेश्वर तथा द्वितीय विजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसलपुर और बॉलीबाल में प्रथम विजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय घरगोहा तथा द्वितीय विजेता उत्क्रमित मध्य विद्यालय अवल रहा हैं.
रंगारंग इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हैं. जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान वालों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों के बीच कंबल रेडियो मच्छरदानी पुस्तक सामग्री स्कूल बैग पेन पेंसिल कृषक को बीच फावड़ा कछिया आदि का वितरण किया गया. जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि घोर नक्सल इलाके में छात्रों में काफी प्रतिभा झलक रही है जिन्हें निखारने की जरूरत है. अधिकारी ने बताया कि काफी नक्सल क्षेत्र होने के बावजूद भी ग्रामीण जनता तथा छात्रों में काफी जोश और जुनून देखने को मिल रहा है.
जो कि जागरूकता को दर्शाता है तथा पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है तथा ग्रामीण जनता से अपने बच्चों को बढ़-चढ़कर पढ़ाने की अपील भी छात्रों के माता-पिता से की जो अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई पर कम ध्यान देते हैं तथा पढ़ाई के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम के अवसर पर हजारों ग्रामीण तथा पहाड़ी क्षेत्र के घोर नक्सल इलाके के छात्रों तथा उनके माता-पिता शामिल थे.
साभार – धीरज गुप्ता