यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी हेतु सभी आवश्यक सुविधा मुहैया करायी जाएगी : सारण डीएम

Chhapra Desk – सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि यूक्रेन एवं रूस में हो रहे युद्ध के कारण भारतीय नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए है. उन्हें भारत सरकार द्वारा सुरक्षित वापस लाने हेतु विशेष वायुयान की व्यवस्था के तहत नई दिल्ली लाने की व्यवस्था की गयी है. जो नागरिक बिहार के निवासी है उन्हें बिहार सरकार द्वारा नई दिल्ली हवाई अड्डा से पटना लाने के लिए निःशुल्क हवाई सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.

अगर कोई वायुयान नई दिल्ली एयरपोर्ट पर रात्रि में उतरता है तो ऐसी स्थिति में उन यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था बिहार भवन में की गयी है. दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर आगमन के उपरांत उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए वाहन की सुविधा राज्य सरकार द्वारा करायी गयी है. विशेष जानकारी हेतु राज्य सरकार द्वारा हेल्प लाईन जारी किया गया है. बिहार भवन, नई दिल्ली नम्बर (7217788114), ई-मेल- rescm-bi@nic.in), राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार- 0612-2294204, 06121070, 707029170 जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, सारण – 06152-245023

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़