Chhapra Desk – सारण पुलिस ने विगत 9 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति नगर मोहल्ला से मोबाइल एवं ₹10000 नकद लूट मामले का उद्भेदन करते हुए उस मामले में तीन अपराधियों एवं एक मोबाइल दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार मोबाइल दुकानदार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुरा मोहल्ला निवासी रंजन कुमार पांडे बताया गया है. वहीं अन्य अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मोहल्ला निवासी सिद्धार्थ पांडे, इंदिरा नगर निवासी सूरज कुमार एवं बनियापुर थाना क्षेत्र के रामकोला निवासी प्रियांशु कुमार सिंह शामिल है.

इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में विगत महीने अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति से ₹10000 नकद एवं एंड्रॉयड मोबाइल की लूट की गई थी. उस मामले में पुलिस के द्वारा जांच उपरांत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें एक मोबाइल दुकानदार भी शामिल है.

इस मामले में एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मोबाइल दुकानदार अपराधियों के द्वारा लूटी गई मोबाइल की खरीद बिक्री करता था. उप लूट कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद उनके द्वारा बताया गया था कि लूटी गई मोबाइल को छपरा कोर्ट के समीप भाकपा कार्यालय के समीप स्थित मोबाइल दुकान पर बेचा गया है. जिसके बाद उनकी निशानदेही पर उक्त मोबाइल दुकानदार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

![]()
