छपरा में अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिभुवनचक के समीप अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत मौके पर हो गई. सूचना के बाद जहां घरवालों में कोहराम मच गया वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

मृत दोनों युवक हाजीपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी मुनीलाल सिंह का 25 वर्षीय पुत्र अमर सिंह एवं उदय राय के 22 वर्षीय पुत्र राजेश राय बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि दोनों दोस्त बाइक से दिघवारा किसी कार्य को लेकर आए थे. देर रात वापस लौटने के दौरान सोनपुर थाना अंतर्गत त्रिभुवन चौक पर अनियंत्रित हाईवा ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया.

जिससे दोनों की मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सोनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वही हाईवा को जब्त कर लिया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़