Gopalganj Desk – गोपालगंज जिलांतर्गत कुचायकोट थाना क्षेत्र के कोनवा मोड़ के नजदीक एक सड़क हादसा हो गया. दरभंगा से दिल्ली जा रही एक बस का चक्का फट गया और बस अचानक अनियंत्रित होकर सडक किनारे गढ़े में पलट गई. इस हादसे की वजह से बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बांके बिहारी ट्रेवल्स की बस अपने तय समय पर दरभंगा से दिल्ली जा रही थी.
इसी बीच बस जब कुचायकोट थाना क्षेत्र के कोनवा मोड़ के नजदीक पहुंची तभी अचानक बस का चक्का फट गया और बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे गड्ढे में बस पलट गई. इस हादसे में बस में सवार करीब एक धर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.