Chhapra Desk – छपरा शहर के कटरा नेवाजी टोला स्थित मनोकामना नाथ मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा के कलाकारों को अंग वस्त्र, नकद राशि एवं मेमोरेंडम देकर सम्मानित किया गया. सैकड़ों की संख्या में बने हुए कलाकार को बनाने वाले भगवान साह, नारायण प्रसाद, विनोद, ओमप्रकाश, बिरजू, अनिल शर्मा, कन्हैया शर्मा, राम एकबाल, राजू पंडित, देवानंद, सूरज सभी को शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह, सचिव प्रोफेसर बैजनाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, संस्थापक अरुण पुरोहित, संरक्षक मंडल के मदन मोहन सिंह, सर्वानंद सिंह अधिवक्ता, केदारनाथ सिंह, विनोद सिंह आईटीआई, कला संयोजक डॉ राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रविंदर सिंह, गिरधारी प्रसाद सोनी, विनय कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही छपरा शहर के विभिन्न पूजा समिति, जिन्होंने शिव विवाह शोभायात्रा का स्वागत किया था उन लोगों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान हर हर महादेव के नारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा मंदिर. मौके पर आचार्य चंद्रभान त्रिपाठी, डॉक्टर सुभाष पांडेय, आचार्य श्याम सुंदर मिश्र, विजय मिश्रा, आचार्य रंगनाथ शान्डिलय, ध्रुव कुमार मिश्रा मुन्ना बाबा, धर्मनाथ मंदिर के प्रमुख पुजारी कृष्ण मुरारी तिवारी उर्फ धन बाबा, पंडित रत्नेश, पुजारी महेश मिश्रा और दूल्हा बने कलष नारायण का भव्य स्वागत किया गया. शिव विवाह शोभायात्रा बारातियों का स्वागत लगभग 40 पूजा कमिटी और सामाजिक धार्मिक संगठनों ने किया था. वही बहुत से लोगों ने अपने दरवाजे पर स्वयं शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया था. वहीं कलाकारो के स्वागत में भोज का आयोजन किया गया. जिसमें सेकडौ लोग सम्मिलित हुए.