ट्रेन से दो लावारिस बच्चियों को बरामद का रेल पुलिस ने किया रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले

Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे के सिवान-छपरा रेलखंड के मध्य ट्रेन स्कॉर्ट पार्टी के द्वारा लावारिस दो बच्चियों को बरामद किया गया है, जिन्हें रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया है. बताते चलें कि उक्त ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के द्वारा बताया गया कि गाड़ी संख्या 15078 DN गाड़ी के कोच संख्या S-3 के बर्थ नंबर 51 पर 02 छोटी बच्ची लावारिस हालत मे बैठी है और रो रही है. इस सूचना के आलोक मे उक्त कोच मे जाकर देखा तो 02 छोटी बच्ची बैठी थी.

यात्रियों ने बताया कि इनके साथ कोई नहीं है. उन दोनों बच्चियों से नाम पता पूछने पर पता चला कि वे सहरसा जिले के शोर बाजार थाना अंतर्गत समदा गांव निवासी प्रेम लाल की पुत्री सुनीता पासवान एवं उसी जिले के खोजू चक वार्ड निवासी पप्पू पासवान की पुत्री ज्योति कुमारी बताई गई. बताया जाता है कि उनकी मम्मी ने डांट दिया था, जिसके कारण वे दोनों घर छोड़कर भाग रही थी.

उनका वर्तमान पता झरना तोला आवास विकास थाना मोहद्दीपुर जिला गोरखपुर में रह रहे थे. दोनों लावारिस हालत मे मिली उक्त बच्चियों को बाल सहायता केंद्र रेलवे स्टेशन छपरा में हेल्प बूथ ड्यूटी में तैनात संचालिका सुषमा देवी को समक्ष स्टाफ समय 20:20 बजे अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़