Chhapra Desk – सारण जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सारण, स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 के आलोक में निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं मतदान केंद्र का प्रस्ताव को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 हेतु निर्धारित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु प्रेस नोट जारी कर कर दिया गया है.
स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का मतदान दिनांक 04.04.2022 (सोमवार) समय – 8:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 बजे अपराहन तक एवं मतगणना दिनांक 07.04.2022 (बृहस्पतिवार) को निर्धारित है. उन्होंने कहा कि अधिसूचना निर्गत (नामांकन प्रारंभ) की तिथि:- 09-03-2022, नामांकन की अंतिम तिथि:- 16-03-2022, नामांकन संवीक्षा की तिथि 17-03-2022, अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि :- 21-03-2022, 11.04.2022 के पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कर लिया जाना है. उन्होंने बताया कि प्रेस नोट जारी होने के साथ ही संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है. सारण जिले में कुल 20 मतदान केंद्र प्रस्तावित हैं.
इसके अंतर्गत जिला परिषद सदस्य/ पंचायत समिति सदस्य ग्राम पंचायत के मुखिया/ ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य/ नगर निगम के वार्ड पार्षद गण / पदेन सदस्य (सांसद/विधायक/ विधान पार्षद) मतदाता होते हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं भयरहित चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कतिबद्ध है. स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 से संबंधित निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 04.03.2022 को कर दिया गया है.
जिला के वेबसाइट पर निर्वाचक सूची प्रदर्शित है, जिसे देखा जा सकता है. इसके निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी जिला पदाधिकारी सारण हैं बैठक में अपर समाहर्ता सारण डॉक्टर गगन, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष , जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष ,इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष , बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट के जिलाध्यक्ष व प्रतिनिधि एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद थे.