Chhapra Desk – छपरा जंक्शन आरपीएफ एवं सीआईबी की टीम ने जंक्शन रोड में संयुक्त रूप से छापेमारी कर रेलवे ई टिकट दलाल को पकड़ने में सफलता हासिल किया है. सूचना के आधार पर टीम के द्वारा भगवान बाजार स्टेशन रोड स्थित आयुष CSC सेंटर दुकान पर छापेमारी की गई और संचालक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड नं 15 ढेलाजी मन्दिर शिवबाजार निवासी ओमप्रकाश प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र अजय कुमार को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया.

बताते चलें कि वह फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC कज 86 ID बनाकर उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 800-1000 रुपए अतिरिक्त लेकर बेचा जा रहा था. बरामद रेल आरक्षित टिकटों में यात्रा शेष सामान्य ई टिकट कुल 06 अदद कीमत-7551/- रुपया व तत्काल टिकट यात्रा शेष- 08 अदद कीमत-14802/- रुपया, यात्रा समाप्त सामान्य ई टिकट- 02 कीमत- 3449/- रुपया , कुल 16 अदद बरामद किया गया जिसका मूल्य 25903.70/- है. वहीं उसकी दुकान से है 01 लैपटॉप, 01 प्रिंटर व 01 मोबाईल, नगद 7030/- रुपया जब्त किया गया है.

![]()
