हाजीपुर-चकमकरंद-अक्षयवट नगर रेल खण्ड के दोहरीकरण हेतु नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण विभिन्न गाड़ियों का किया गया मार्ग परिवर्तन एवं रेगुलेशन

Chhapra Desk – पूर्व रेलवे के सोनपुर मंडल के हाजीपुर, चकमकरंद एवं अक्षयवट नगर रेल खण्ड के दोहरीकरण हेतु नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रेगुलेशन निम्नवत किया जायेगा.

मार्ग परिवर्तन
– बलिया से 24 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रमानन्दपुर- पहलेजाघाट-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जायेगी।
*रेगुलेशन(नियंत्रण)*
बलिया से 22 एवं 23 मार्च,2022 को प्रस्थान कर सियालदह को जाने वाली गाड़ी सं 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी को छपरा ग्रामीण एवं हाजीपुर के मध्य 120 मिनट नियन्त्रित कर चलाया जाएगा.

आजमगढ़ से 22 मार्च,2022 को प्रस्थान कर कोलकाता को जाने वाली गाड़ी सं 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस को बलिया-सोनपुर के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़