Chhapra Desk – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भगवान बाजार स्थित एक होटल में पुलिस ने रेड कर एक युवक व एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने युवक और युवती दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ किया. बताया जाता है कि भगवान थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में देह व्यापार कि शिकायत मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने उस होटल में रेड किया तो वहां से एक युवक एवं एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में होटल से बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दिया. बताया जाता है कि प्रेमी युगल छपरा शहर के ही निवासी हैं. वही दोनों के बालिग होने के कारण भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा दोनों को मुक्त किया गया है.
इस मामले की पुष्टि करते हुए भगवान बाजार थानाध्यक्ष मंजू देवी ने बताया कि भगवान बाजार स्थित एक होटल के देह व्यापार में लिप्त होने की सूचना के बाद वहां रेड किया गया तो वहां से एक युवक एवं एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के बालिग होने के कारण उन्हें बांड पर मुक्त किया गया है. फिलहाल मामले की जांच कर अग्रेसर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस द्वारा होटल पर रेड किए जाने की सूचना के बाद होटल संचालकों में हड़कंप मच गया.