पंचायत प्रतिनिधियों ने मनरेगा कार्यालय में ताला जड़कर किया प्रदर्शन ; जेई एवं पीओ पर कमीशनखोरी का लगाया आरोप

Chhapra Desk – सारण जिले के पानापुर प्रखंड स्थित मनरेगा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की लेटलतीफी एवं कार्यशैली से नाराज पंचायत प्रतिनिधियों ने गुरुवार को मनरेगा कार्यालय के सामने काफी हो हंगामा किया एवं बाद में कार्यालय में ताला जड़ दिया. प्रमुख प्रतिनिधि मोनू सिंह के नेतृत्व में पहुंचे बीडीसी सदस्यों एवं दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाये.

हंगामा कर रहे जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मनरेगा जेई द्वारा बीस प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है. जेई एवं कार्यक्रम पदाधिकारी कमीशन लेने के लिए ही महीने में सिर्फ दो दिन कार्यालय में दर्शन देते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग कमीशन देते है उनका बगैर कार्य कराये ही भुगतान हो जा रहा है. वही जो लोग कमीशन नही देते है उनका कार्य समाप्ति के बाद भी भुगतान नही हो पा रहा है. इन पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण मनरेगा मजदूरों का ससमय भुगतान नही हो पा रहा है.

बाद में पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ को एक आवेदन देकर दोषी जेई एवं कार्यक्रम पदाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. दिये गये आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालो में प्रमुख प्रतिनिधि मोनू सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, सालिक परदेशी, उमेश कुमार यादव, श्रीभगवान प्रसाद, जितेन्द्र कुमार शर्मा, अजीत कुमार शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं मनरेगा मजदूर शामिल हैं. इस मामले में पूछे जाने पर बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि शुक्रवार को मनरेगा के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आहूत की गयी है.

इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़