Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की तमिलनाडु में समुद्र में डूबने से मौत हो गई. मशरक के दुरगौली गांव निवासी युवक की तमिलनाडु में समुद्र में डूबने की खबर से गांव समेत परिजनों में मातम छाया हैं. वह युवक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में परीक्षा देने गया था. युवक के शव की समुद्र में खोजबीन जारी है. बताया जाता है कि दुरगौली गांव निवासी बृजकिशोर पांडेय का 23 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार जो सिलीगुड़ी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में अप्रेंटिस में था और उसी में फाइनल की परीक्षा देने तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर गया था. जहां अपने मौसी के यहां ठहरा था. जहां से घूमने जाने के दौरान समुद्र में नहाने चला गया, जहां ज्वार भाटा की लहर में डूब गया. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों समेत गांव में मातम छा गया. परिजनों ने छपरा भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की मदद से वहा के प्रशासन से युवक की खोजबीन जारी करने का आग्रह किया हैं. जिस पर सांसद के द्वारा वहा के डीएम और एसपी से बात कर खोजबीन युद्ध स्तर पर चालू करने का प्रयास किया गया है. युवक के पिता बढई का काम करते हैं. वही युवक तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा हैं.
वहीं दूसरी घटना में मकेर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक वृद्ध के शव को बरामद किया है. बताया जाता है कि मकेर थाना अंतर्गत सड़क किनारे से वृद्ध के शव को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव की पहचान नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है. इस मामले में मकेर थानाध्यक्ष ने बताया कि वृद्ध की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस जांच में जुटी है.