छपरा में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या ; आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Chhapra Desk – छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महदीपुर गांव के समीप दो बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को गोलियों से भून दिया. गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग सकते मे आ गए. जब तक लोग भागकर वहां पहुंचे तबतक अपराधी सोनपुर की तरफ फरार हो चुके थे. वहीं सड़क के किनारे एक युवक पड़ा हुआ था, जिसकी पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्दरपुर गांव निवासी सुदीश राय के 26 वर्षीय संजीव कुमार राय के रुप मे की गयी है. इस दौरान घटना स्थल के आसपास कई कारतूस एवं खोखे बिखरे हुए थे. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना मुख्य पथ को अवरुद्ध कर दिया.

घटना के विषय मे स्थानीय लोगों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व यानि विगत 26 मार्च को घटना स्थल के आसपास ही मृतक के मझले भाई 20 वर्षीय सोनू कुमार की धारदार  हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी थी.
घटना के बाद  स्थानीय लोगों मे पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर किया कि थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर ही दिनदहाड़े बेखौफ अपराधी घटना को अंजाम देकर चले गए और पुलिस लकीर पीट रही है.

बताते चले कि संध्या सवा पांच बजे के करीब संजीव डोरीगंज बाजार से बाजार करके अपनी अपाची बाइक से वापस घर आ रहा था. तभी पीछे से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतक तीन भाईयों मे सबसे बड़ा था और अविवाहित था. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. वही काफी मान मनौव्वल के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़