Chhapra Desk – बैंककर्मियों के सबसे बड़े संघठन आल इंडिया बैक ईम्पलाई एसोसिएसन AIBEA, AIBOA, तथा BEFI, के आह्वान पर आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैको सहित ग्रामीण बैंकों मे व्यापक असर रहा. हड़ताली बैंककर्मियों ने प्रदर्शन कर ICICI, HDFC, AXIS Bank, IDBI, INDVsIND Bank को भी बंद करा दिया.
हडताल के कारण 20 करोड़ का नकद सहित करीब 200 करोड़ का लेन देन प्रभावित हुआ. विदित हो कि दो दिनों से बैंक बंद थे और आज से बैंककर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये. जिसके कारण अधिकांश एटीएम में पैसे की किल्लत नजर आयी. यह हड़ताल कल भी जारी है. बैंक कर्मियों की प्रमुख मांगों में, बैकों का निजीकरण नहीं होने और आईडीआईबी को निजी हाथों में नहीं बेचे जाने, NPS बंद कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, आउटसोर्सिंग को समाप्त करने, 5 दिन का बैंकिंग लागू करने तथा केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के मांग को भी समर्थन किया गया.
प्रदर्शन का नेतृत्व पंजाब नैशनल बैंक ईम्पलाई यूनियन बिहार के उप महासचिव एवं बिहार प्रोविंसियल बैंक ईम्पलाई एसोसिएसन बिहार के सहायक सचिव मनोज कुमार सिंह, बिहार स्टेट सेन्ट्रल बैक आफिसर एसोसिएसन के सहायक सचिव जयशंकर प्रसाद, आल इंडिया बैक आफिसर एसोसिएसन छपरा के एस एन पाठक, BPBEA के सहायक सचिव उमेश सिंह सहित मोहम्मद अब्बास, आर आर प्रदीप, मुकेश राम, गणेश सिंह, राम मोहन शर्मा, टी एन भगत, मनोज राय, सुनील कुमार, कु निकुंज, सोनालाल साह, राहुल रंजन, विवेक कुमार,अमर कुमार, दशयी लाल भगत, तारकेश्वर सिंह, सुमीत कुमार, राहुल राज, प्रतीक कुमार, यश जैन, राजेश कुमार सिंह, रश्मी कुमारी, प्रमोद गुप्ता, जी ऐन तिवारी, जयशंकर प्रसाद, आर आर प्रदीप, एस एन पाठक सहित अन्य सदस्यों ने किया. उन्होंने बताया कि यह हड़ताल कल दिनांक 29 को भी जारी रहेगा.