छपरा में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत ; ‘हत्या या आत्महत्या’ जांच में जुटी पुलिस

Chhapra Desk – सारण जिले के क्षजनता बाजार थाना क्षेत्र के दंदासपुर टोला स्थित नवकी बाजार निवासी मदन साह की पत्नी संध्या देवी की मौत मंगलवार को घर में ही संदिग्ध परिस्थिति में हो गई. जनता बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शूरू कर दी है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की मौत हत्या है या आत्महत्या पुलिस और अन्य के लिए सस्पेंस बनकर रह गया है. मृतका की सास के अनुसार मृतका तथा पड़ोसी दिलीप कुमार साह के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हुई, जब झगड़ा छुड़ाने मृतका की सास गई तो उन्हें भी दिलीप ने थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वह वहीं गिर गई. वह किसी तरह उठकर थाना पहुंची तथा वहां घटना की जानकारी दी.  पुलिस के घटनास्थल पर पहुचने के पूर्व संध्या देवी छत्त पर बने कमरे में चली. घटना स्थल पर जब थानाध्यक्ष संतोष कुमार, टुनटुन कुमार तथा एएसआई मनोज कुमार झा अपने दल-बल के साथ पहुंचे तो मृतका का शव मकान के नीचे वाली एक कमरे में था. जिस कमरे की घटना बतायी जाती है. उस घटनास्थल पर आत्महत्या करने की कोई निशानी नही देखी गई और शव भी वहां नहीं था।घटना के समय घर में सिर्फ सास-बहू ही थी.  मृतका का पुत्र सचिन कुमार, पुत्री संजना एवं स्नेहा तीनों विद्यालय गये हुए थे. जनता बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़