Chhapra Desk – सारण जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के आदेशानुसार शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने हेतु महाअभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत शहर के नगर थाना चौक से लेकर साहेबगंज चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. डीएम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में नगर निगम कर्मी एवं भारी संख्या में पुलिस बल बल के साथ हथुआ मार्केट से साहेबगंज चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई. बताते चलें कि नगर थाना चौक से लेकर साहेबगंज चौक तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथी दुकानदारों एवं ठेले खोमचे वालों के कारण प्रायः जाम की स्थिति बनी रहती है. वही सड़कों पर बेतरतीब छोटे बड़े वाहन खड़े रहते हैं. जिसके कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया है.
अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पर लगातार बढ़ते हुए दबाव को देखते हुए यातायात व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले अतिक्रमित स्थलों की पहचान कर ली गई है. अब अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है, जो लगातार जारी रहेगी. ताकि शहर वासियों को सुगम यातायात व्यवस्था सुलभ हो सके. वही सड़क को अतिक्रमण करने वाले फुटपाथी दुकानों को तोड़कर बास-बल्ले को जब्त कर लिया गया. जिसके कारण फुटपाथी दुकानदारों एवं अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा.