राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन चलाया गया स्वच्छता अभियान

Chhapra Desk – राजेंद्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना में विशेष शिविर के दूसरे दिन छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला. प्राचार्य बैकुंठ पांडे ने सभी छात्रों का उत्साह वर्धन किया. आज के शिविर का थीम स्वच्छता से जुड़ा हुआ था. सभी स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने काशी बाजार और गुदरी के आसपास मलिन बस्तियों में जाकर स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही साथ स्वयंसेवको द्वारा दौलत गंज के मुहल्ले में सर्वेक्षण किया और साफ-सफाई के लिए वहाँ के निवासियों को जागरूक करते हुए गीला और सुखा कचड़े के बीच का अंतर और कूड़े-दान को कैसे रखें, इन विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. दूसरे सत्र में इसी थीम पर डॉ सोमनाथ घोष के द्वारा व्याख्यान का भी आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा किया.

उन्होंने बताया कि गंदगी से कई बीमारियां होती हैं इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखकर ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ की संकल्पना भारत सरकार के द्वारा दी गई है. अगर सफाई होगी तो बीमारियां भी दूर रहेंगी. कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार और तनुका चटर्जी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न गतिविधियों में भाग दिलवाया साथ ही साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े कई तथ्यों को स्पष्ट किया। इस विशेष शिविर में अमृतेश, मनीषा, प्रतिभा,आरती,खुशबू,वसील अख्तर, तौहीद, अरुणिमा, अनुप्रिया, क्षिप्रा, कविता, नेहा, रानी, वर्तिका, मंगलम, सचिन और अन्य छात्र-छात्राओं उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़