छपरा में मामूली विवाद को लेकर महिला की पीटकर हत्या

Chhapra Desk – छपरा जिले के मशरक थाना अंतर्गत बड़वाघाट छपिया पूरब टोला गांव में मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों के द्वारा एक महिला की मार पीट कर हत्या कर दी गई. उस महिला की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. मृत महिला जिले के मशरक थाना अंतर्गत बड़वाघाट छपिया पूरब टोला निवासी उपेंद्र राम की 37 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी बताई गई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर के समीप नाले का पानी गिराने को लेकर पड़ोसियों के साथ विवाद हुआ और देखते ही देखते पड़ोसियों ने लाठी डंडे से मारपीट को उस महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में जख्मी महिला को मशरक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन छपरा सदस्यता ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. उसे मृत पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वहीं सूचना मिलने के बाद मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में पड़ोसियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराए जाने को लेकर प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़