Chhapra Desk- सारण पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान अपराधियों एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एसपी के निर्देश पर जिले में शराब कारोबारियों एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपराधिक एवं हत्या मामले में 14 तथा मद्य निषेध मामले में 19 सहित कुल 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
इस बात की जानकारी देते हुए एसपी संतोष कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों एवं अपराधियों के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने 48 घंटे में करीब 746 लीटर शराब जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों मैं छापेमारी कर करीब 46 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया है.
वहीं पुलिस ने ₹108000 के साथ कई वाहन एवं शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कार्रवाई के लिए सभी थानाध्यक्षों को विशेष हिदायत दी गई है.