Chhapra Desk – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसौली गांव में एक महिला को डायन कहने पर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलो को उपचार पीएचसी में किया गया. रसौली तुरहा टोला गांव निवासी सुरेंद्र साह एवं दशरथ साह सहोदर भाई है. दोनों परिवारो के बीच में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता है. रविवार की दोपहर दशरथ साह के परिवार के लोग सुरेंद्र साह की पत्नी लालती पर डायन होने का आरोप लगाकर गाली गलौच करने लगे. गाली गलौच से विवाद बढ़ते बढ़ते मामला मारपीट तक पहुच गया. इस दौरान दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक पक्ष से सुरेंद्र साह, उनकी पत्नी लालती देवी, पुत्री बेबी कुमारी एवं पुत्र विशाल कुमार घायल हो गया. दूसरे पक्ष से गर्भवती महिला मीरा देवी एवं श्रीराम साह घायल हो गए. सभी घायलो का उपचार पीएचसी में मौजूद चिकित्सक ड आरएस भारती द्वारा किया गया. वही घायल गर्भवती महिला मीरा देवी द्वारा अंदरुनी चोट होने की शिकायत पर छपरा रेफर कर दिया गया। इस मामले को लेकर दोनों पक्षो द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.