Chhapra Desk – छपरा में जंगलराज पार्ट-2 आ गया, यह बात अब भाजपा नेताओं के साथ साथ भाजपा के कैडर वोट व्यवसायी वर्ग भी चीख-चीख कर कहने लगे है. छपरा में लगातार हो रही हत्या, डकैती एवं लूट से आक्रोशित लोगों ने शहर के नगरपालिका चौक पर धरना-प्रदर्शन दिया. इस धरना-प्रदर्शन में खास बात यह रही कि धरना पर बैठने वालों में भाजपा नेताओं के साथ-साथ भाजपा के कैडर वोट माने जाने वाले व्यवसायी वर्ग के लोग शामिल हुए. जिनके द्वारा ही जिला प्रशासन और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. ‘जिला प्रशासन होश में आओ, अपराधियों पर पकड़ बनाओ’, ‘बिहार सरकार व्यवसायियों को सुरक्षा दे’, ‘जंगलराज नहीं चलेगी’ आदि नारों के साथ लोगों ने जिला प्रशासन और बिहार सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली.
धरना-प्रदर्शन पर बैठे लोगों का आरोप था कि जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं घटी हैं. बीते 28 मार्च को शहर के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स से करीब डेढ़ करोड़ लूट मामले में पुलिस 9 दिन बीतने के बाद भी अभी तक लूट के माल को बरामद करने की बात तो दूर, किसी अपराधी को गिरफ्तार भी नहीं कर सकती है. इसको लेकर उनके द्वारा धरना-प्रदर्शन के बाद चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में धरना-प्रदर्शन किया गया है. जिसके बाद आंदोलन के अगले चरण में मशाल जुलूस निकालकर दुकानें बंद की जाएंगी.
पीएन ज्वेलर्स से करीब डेढ़ करोड़ लूट के बाद फूटा आक्रोश
विदित हो कि छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स से विगत 28 मार्च को दिनदहाड़े 6 हथियार बंद अपराधियों ने मात्र दस मिनट में 50 लाख के डायमंड समेत 1.15 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स संचालिका पूनम देवी के द्वारा भगवान बाजार थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
जिसके बाद सारण एसपी के द्वारा 36 घंटे में मामले के उद्भेदन का आश्वासन दिया गया था. लेकिन इस आश्वासन के फेल होने के बाद व्यवसायिक संगठनों के द्वारा शहर में प्रदर्शन भी किया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. जिसके बाद 31 मार्च को सूबे के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद उक्त दुकान पर पहुंचे और उनके द्वारा मामले के उद्भेदन का आश्वासन दिया गया. लेकिन, दिन बीतने के साथ ही डकैती का यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया. एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठने वालों में मुख्य रूप से भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश नाथ प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, नागेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सिया शरण प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता स्वर्णकार, वीरेंद्र साह, हरिओम प्रसाद, कृष्णा सोनी, उमाशंकर, कन्हैया कुमार सहित अन्य उपस्थित हुए.