Chhapra Desk- राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजेंद्र कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को किया गया. सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन यूनिट 1 और 3 के द्वारा कराया गया. इस सात दिवसीय शिविर में स्वच्छता और पर्यावरण से सम्बंधित अभियान, पोषण अभियान, स्वच्छता सर्वे,नशा मुक्ति अभियान वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, आदि विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ बैकुंठ पांडे ने सभी स्वयंसेवको का हौसला बढ़ाया प्रमाण पत्र वितरण किया. उन्होंने कहा की कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण से आप सफलता को प्राप्त कर सकते हैं. समाज सेवा से बड़ा कोई कार्य नही होता अतः समाज सेवा और जनजागरुकता से आप सभी समाज को एक बड़ा उपहार दे सकते हैं.
पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी एवं राजनीतिशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम कुमारी ने स्वयं से पहले आप को बताते हुए समाज सेवा करने पर बल दिया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार तथा डॉ तनुका चटर्जी ने सभी स्वयंसेवकों क मार्गदर्शन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन किया. इस शिविर से छात्रों ने काफी कुछ सीखा और उसे भविष्य में धरातल पर लागू करने का संकल्प लिया. समापन समारोह में अर्जुन, महिमा, मिशा, अभिषेक, प्रकाश बादल, रोहित , सचिन, स्नेहा, खुशी, अनुप्रिया, अवंतिका, अनामिका, नेहा, अरुणिमा, निधि, मंगलम, अब्दुल कलाम, कविता, कोमल, सोनल, वासिल आदि उपस्थित थे.