Chhapra Desk – सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव में गला रेत कर एक युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. उस युवक का शव डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव स्थित चंवर से पुलिस ने बरामद किया है. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान सड़क को बांस-बल्ला से घेर लोगों ने टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया. शनिवार की सुबह घटना की सूचना पर वहां सैकड़ो लोगो की भीड़ वहां जुट गई. जिसके बाद मृतक की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव निवासी स्व हीरा राय के 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गयी. वह उच्च माध्यमिक विद्यालय परसा में इंटरमीडिएट का छात्र था. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची डेरनी थाना पुलिस घटना स्थल घटना पर जांच पड़ताल में जुटी है.

इधर दर्जनों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने चवर से खाट पर शव को लेकर तुला ब्रह्म एसएच-73 मुख्य मार्ग पर शव को रख व टायर जला कर पुलिस के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. जिस कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें गयी. वही राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसके बाद सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार सिंह ने पूर्व मुखिया महेश राय, निवर्तमान वार्ड पार्षद अशोक कुमार उर्फ चैन, श्रवण कुमार साह, राजद नगर अध्यक्ष जयलाल राय के सहयोग से प्रदर्शनकरियो को समझा बुझा कर जाम हटवाया.

इस दौरान करीब 1 घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह छात्र बीती देर रात्रि अपने चार दोस्तों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए घर से निकला था, लेकिन रात्रि में वापस नहीं लौटा. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
![]()
